Internet Free Payment- इंटरनेट न होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट: RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया
Internet Free Payment – मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल पेमेंट की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ऑफलाइन डिजिटल रुपया लॉन्च किया है। इस नई सुविधा के जरिए अब लोग इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क के बिना भी भुगतान (Payment) कर सकेंगे।
RBI के अनुसार, यह ऑफलाइन डिजिटल रुपया बिल्कुल कैश की तरह काम करेगा, यानी अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी दुकानों या लोगों को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को केवल **QR कोड स्कैन** करना होगा या फिर टैप टू पे फीचर का इस्तेमाल करना होगा।
डिजिटल रुपया को आप अपने डिजिटल वॉलेट में रख सकते हैं और इसे रोज़मर्रा के लेन-देन में नकद की तरह खर्च कर सकते हैं। RBI का कहना है कि इस सुविधा से ग्रामीण इलाकों और कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।
यह कदम भारत को कैशलेस इकॉनमी की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित हो सकता है।
मुख्य बातें:
इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क के बिना भी पेमेंट संभव
QR स्कैन या टैप से तुरंत ट्रांजैक्शन
डिजिटल रुपया को डिजिटल वॉलेट में रखा जा सकेगा
ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा