IPL 2025: प्रसिद्ध कृष्णा का जलवा जारी – बोले, “लेंथ पर नियंत्रण मेरी ताक़त बना”
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर आईपीएल 2025 में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में महज़ 19 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने इस सीज़न में 19 विकेट पूरे कर लिए – जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। गौर करने वाली बात यह है कि 2022 में भी उन्होंने 19 विकेट लिए थे, लेकिन इस बार उन्होंने यह आंकड़ा सिर्फ 10 मैचों में ही हासिल कर लिया।
लेंथ पर नियंत्रण और रणनीतिक तैयारी बनी सफलता की कुंजी
मैच के बाद अपनी सफलता पर बात करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, “मुझे लगता है कि इस सीज़न मेरी लेंथ पर पकड़ बेहद शानदार रही है। जो मेहनत हम नेट्स में करते हैं, उसका अच्छा फल मिल रहा है। टीम और सहयोगियों का भी इसमें अहम योगदान है। सबसे अच्छी बात ये है कि गेंद मेरे हाथ से अच्छी तरह निकल रही है, जिससे आत्मविश्वास बना हुआ है।”
प्रसिद्ध का इस सीज़न में इकोनॉमी रेट 7.48 रहा है, जो उनके अब तक के किसी भी सीज़न से बेहतर है। उन्होंने बताया कि वह नेट्स में विपक्षी बल्लेबाज़ों की शैली के अनुसार अपनी रणनीति बनाते हैं और मैच से पहले पिच की स्थिति का भी गहराई से विश्लेषण करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप दूसरी पारी में गेंदबाज़ी कर रहे हैं, तो पहली पारी की हर गेंद को बारीकी से देखना बेहद ज़रूरी होता है। मेरे पास अनुभव से भरपूर खिलाड़ी हैं, जिनसे बात करके मैं गेंदबाज़ी की योजना बनाता हूँ और सही एरिया में गेंद डालने की कोशिश करता हूँ।”
गेंदबाज़ी आक्रमण से संतुष्ट दिखे कप्तान शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी अपनी टीम के गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से बेहद खुश नज़र आए। उन्होंने कहा, “हमारी टीम में गेंदबाज़ों की कोई कमी नहीं है – कोई न कोई हर मैच में योगदान दे रहा है।” शुक्रवार के मैच में टीम ने कुल 7 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया, जिसमें से साई किशोर ने आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा के चोटिल होने के कारण गेंदबाज़ी की।
गिल ने कहा, “साई, प्रसिद्ध, राशिद भाई, सिराज, ईशी भाई और इस मैच में डेब्यू करने वाले कोएट्ज़ी – सभी ने अपनी भूमिका बख़ूबी निभाई। जब आपके पास इतने विकल्प होते हैं, तो किसी भी स्कोर को डिफेंड करना आसान हो जाता है, खासकर अहमदाबाद जैसे मैदान पर।”
IPL 2025: ALSO READ– Kushinagar: सांसद ने झंडी दिखाकर शुरू किया रोडवेज बस सेवा का संचालन
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएट्ज़ी ने इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए अपना डेब्यू किया और 1 विकेट हासिल किया, जिससे टीम की गेंदबाज़ी को और मजबूती मिली।