IPL 2025: ऋषभ पंत के हाथ से गई कप्तानी, 27 करोड़ मिलने के बाद हुआ सबसे बड़ा नुकसान

IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 बेहद खराब रहा है.यही खिलाड़ी न तो रन बना पा रहा है और न ही टीम लखनऊ सुपरजायंट्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब ऐसी खबर है कि ऋषभ पंत के हाथों से टीम इंडिया की कप्तानी भी निकल गई है.

 

IPL 2025 के बीच एक बड़ी खबर ये आई कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के अगले उपकप्तान हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह उनकी फिटनेस की वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सभी पांच मैच नहीं खेल पाएंगे इसलिए गिल को उपकप्तानी की भूमिका दी जाएगी. वहीं भविष्य में भी टेस्ट कप्तानी गिल के हाथों में जाती दिख रही है. लेकिन ये सौभाग्य ऋषभ पंत को भी हासिल हो सकता था लेकिन अचानक इस खिलाड़ी के हाथों से सबकुछ निकलता दिख रहा है. ऋषभ पंत को 27 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने इसलिए खरीदा था ताकि वो टीम को चैंपियन बना सकें. लेकिन ये खिलाड़ी ना तो बल्लेबाजी अच्छी कर पाया और ना ही कप्तानी. पंत ने इस सीजन 11 पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया. वो 2 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. उनके नाम कुल 6 सिंगल डिजिट स्कोर हैं. यही नहीं कप्तानी के मोर्चे पर भी वो फेल होते नजर आ रहे हैं. उनकी बल्ले की खराब परफॉर्मेंस की टेंशन उनके चेहरे पर नजर आ रही है. वो गेंदबाजों पर चिल्लाते भी नजर आ रहे हैं. साफ है ऋषभ पंत दबाव में बिखरते नजर आ रहे हैं और ये बात टेस्ट टीम की कप्तानी के उनके दावे को खत्म कर रही है. दूसरी ओर शुभमन गिल ने IPL से ही अपनी टेस्ट उपकप्तानी ही नहीं बल्कि कप्तानी का भी दावा ठोक दिया है

Related Articles

Back to top button