IPL 2026: कैमरून ग्रीन ने साफ किया—आईपीएल 2026 में करेंगे गेंदबाजी, रजिस्ट्रेशन में हुई गलती

IPL 2026: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने साफ कर दिया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल नीलामी में खुद को ‘बल्लेबाज’ के रूप में सूचीबद्ध होने को अपने मैनेजर की तकनीकी गलती बताया है।

रजिस्ट्रेशन में हुई तकनीकी गलती

ग्रीन ने आगामी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए खुद को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में रजिस्टर किया था, जबकि वह एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। यह मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी (यूएई) में आयोजित होगा। एडिलेड में टीम प्रैक्टिस से पहले ग्रीन ने कहा— “मैं गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। लगता है मैनेजर से गलत बॉक्स क्लिक हो गया। उनका मुझे सिर्फ ‘बल्लेबाज’ दिखाने का कोई इरादा नहीं था। यह सब थोड़ा मजेदार भी है, लेकिन गलती उन्हीं की है।”

आईपीएल में पहले भी दिखा चुके हैं दम

26 वर्षीय लंबे कद के इस ऑलराउंडर ने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था। इस बार वह नीलामी के सबसे बड़े और चर्चित खिलाड़ियों में शामिल हैं और उनके लिए भारी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रीन का आधार मूल्य — 2 करोड़ रुपये।

IPL 2026: ALSO READ- Fatehpur Accident : फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर भीषण हादसा, ट्रक ने डीजल टैंकर को मारी टक्कर, सड़क पर बहा डीजल

इंजरी से उबरकर फिर शुरू की गेंदबाजी

पीठ की सर्जरी के कारण ग्रीन आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो गए थे। उन्होंने जून में एक बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। इसके बाद उन्हें गेंदबाजी की अनुमति भी मिल गई और वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज में गेंदबाजी कर रहे हैं। कैमरून ग्रीन की गेंदबाजी उपलब्धता ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को राहत दी है और वह 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे आकर्षक खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button