Jagdeep Dhankhar house arrest: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया गया हाउस अरेस्ट? अमित शाह ने बताया क्या है सच

Jagdeep Dhankhar house arrest: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नजरबंद किए जाने के विपक्षी दलों के दावों पर पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि धनखड़ ने निजी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था। शाह ने एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में इन मुद्दों पर बात की और विपक्ष पर भी निशाना साधा।

धनखड़ के इस्तीफे का कारण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर पहली बार अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था। शाह ने आगे कहा कि “इसको ज्यादा खींचकर किसी दिशा में देखने की आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि जगदीप धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संविधान के अनुसार बेहतर काम किया।

विपक्ष के दावों पर शाह का जवाब

कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा धनखड़ को नजरबंद किए जाने के दावों के बारे में पूछे जाने पर, अमित शाह ने विपक्ष को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि “सच और झूठ की आपकी व्याख्या विपक्ष की बातों पर आधारित है।” शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर ज्यादा हंगामा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धनखड़ ने संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और इस मुद्दे पर ज्यादा विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए।

Jagdeep Dhankhar house arrest: also read- Sonbhadra News-सदर विधायक रात भर घूम कर जल भराव क्षेत्रों का लिए जायजा

विपक्ष ने उठाए थे सवाल

गौरतलब है कि अमित शाह की यह टिप्पणी विपक्षी नेताओं द्वारा धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर सवाल उठाने के बाद आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के साथ-साथ उन्हें चुप कराने की भी बात कही गई है। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार ने धनखड़ को चुप करा दिया है। हालांकि, अमित शाह ने विपक्ष के इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button