Jaipur: एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, सेना चौकन्ना

Jaipur: पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पाकिस्तान की सीमा से लगे राजस्थान के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य सरकार ने एहतियातन सीमावर्ती छह जिलों—जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर—में स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जोधपुर में सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। बीती रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरे जोधपुर शहर में ब्लैकआउट रखा गया। इस दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रही और पुलिस बल ने गश्त बढ़ा दी।

बीकानेर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें 10 मई तक स्थगित कर दी गई हैं, जबकि जयपुर एयरपोर्ट से भी कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से अपनी सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान से लगती 1037 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। बीएसएफ और भारतीय वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पश्चिमी सेक्टर के सभी एयरबेस से लगातार कॉम्बैट पेट्रोलिंग जारी है।

बीएसएफ जवान जीरो लाइन तक जाकर गश्त कर रहे हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम भी चौबीसों घंटे सक्रिय है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। फलोदी में बच्चों की छुट्टी है, परंतु शिक्षकों और स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य है। वहां परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों को डॉक्टरों, दवाइयों और रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पेट्रोल पंपों को कम से कम 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल का स्टॉक अनिवार्य रूप से बनाए रखने को कहा गया है, ताकि आपात स्थिति में सेवाएं बाधित न हों।

खाजूवाला से श्रीगंगानगर तक सीमा पर सेना की गतिविधियों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर देशविरोधी या भड़काऊ सामग्री साझा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस संबंध में सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

Jaipur: also read- Gold and Silver Rate: सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, सोना-चांदी की कीमतों में उछाल

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्थिति अत्यंत संवेदनशील बनी हुई है। प्रशासन, सुरक्षा बल और आम नागरिक सभी अलर्ट मोड में हैं। राज्य सरकार ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button