Jaipur News-बीमारी से परेशान युवक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

Jaipur News-मुहाना थाना इलाके में सोमवार को बीमारी से परेशान एक युवक ने खुद को गोली मार ली। कनपटी पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में युवक का शव पड़ा देख चौक गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने अवैध देशी कट्टे को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मूलता करौली हाल मुहाना स्थित नारायण सरोवर निवासी रविन्द्र उपाध्याय (34) पिछले दो साल से गंभीर बीमारी से परेशान चल रहा था। सोमवार दोपहर को परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। हॉल में सो रहे माता-पिता के पास रविंद्र आया और हॉल में देशी कट्टे से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुन कर गहरी नींद में सो रहे माता-पिता की नींद खुल गई और उन्होने रविंद्र को लहुलुहान हालत में बिस्तरों में पड़ा हुआ देखा। घबराहट परिजनों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली। लेकिन पुलिस को मृतक के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ

अवैध हथियार की पुलिस करेंगी जांच

थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक रविंद्र के बारे में उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले भी जांच करने में जुटी है कि ये अवैध हथियार कहा से लाया और ये काफी लंबे समय से बीमार था तो उसके पास हथियार किसने पहुंचाया।

Jaipur News-Read Also-Sonakshi Sinha News-सोनाक्षी सिन्हा हुईं बीमार, कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई

Related Articles

Back to top button