Jammu and Kashmir-महात्मा गौतम बुद्ध जी को जयंती पर किया गया याद
Jammu and Kashmir-जम्मू कश्मीर बटबाल सुधार सभा के कार्यकारी प्रधान सतपाल मांडी की अध्यक्षता में सोमवार को गांव सियाचक में कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान गौतम बुद्ध जी की जयंती मनाई गई।
इस मौके पर सभा के सचिव भेद प्रकाश लखोत्रा, बच्चन सिंह, रषपाल भगत, सतपाल भगत, मदन लाल तथा सोहन लाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर आए हुए सभी लोगों ने महात्मा गौतम बुद्ध जी को याद किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर सतपाल मांडी ने बताया कि लोगों को भगवान बुद्ध की जीवनी के बारे में जानकारी देने व उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध ने हमेशा सभी लोगों को अपने मन द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने को कहा है। उन्होंने अपने जीवन में केवल सच्चाई के रास्ते को चुना। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी इस बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि आगे चल कर वह भी अपने मन द्वारा बताए रास्ते पर चलकर अपना जीवन सफल बना सकें। इस मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे।
jammu and kashmir-Read Also-Gorakhpur News-वंचितों को आवास और जरूरतमंदों को मुहैया कराएं इलाज : सीएम योगी