Jaunpur News-सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Jaunpur News-उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के समीप गुरुवार को अपराह्न 2 बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई तो दुसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

लपरी गांव के निवासी आमिर (24) पेशे से ड्राइवर था। गुरुवार को वह अपनी बाइक से गुरैनी बाजार जाने के लिए निकला था। इस दौरान जैसे ही वह लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर स्थित लपरी बाजार के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों बाइक सवार चोटिल होकर सड़क पर गिर गए।

एक कि पहचान लपरी निवासी मोहम्मद आमिर (24) व दुसरे व्यक्ति कि पहचान कुकडीपुर गांव के निवासी रामजी (58) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मोहम्मद आमिर को मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गयी।

Jaunpur News-Read Also-Ajmer News-अवैध होटल तोड़ने की कार्रवाई पर न्यायालय ने राहत से किया इंकार

Related Articles

Back to top button