Jhansi News: पार्क में ड्यूटी पर तैनात महिला गार्ड से मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Jhansi News: शहर के वृन्दावन लाल वर्मा पार्क में ड्यूटी पर तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड के साथ हुई मारपीट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबीना थाना क्षेत्र स्थित बीएचईएल निवासी काजल परिहार एक निजी सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत हैं। कंपनी द्वारा उन्हें वृन्दावन लाल वर्मा पार्क में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था। मंगलवार दोपहर जब काजल अपनी ड्यूटी पर मौजूद थीं, तभी दो पुरुष और दो महिलाएं वहां पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे से जमकर मारपीट करने लगे।
Jhansi News: also read– OperationSindoor -1 बजकर पांच मिनट से 1:30 तक चला ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल दोनों पक्ष मंगलवार देर शाम नवाबाद थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।