Jhansi News-मुठभेड़ में 15 हजार के इनामिया शातिर लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल

Jhansi News-दंपत्ति से लूटकांड के आरोप में फरार चल रहे दो इनामिया बदमाशों से बुधवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे फिर स्वाट और उल्दन थाना पुलिस की सयुंक्त टीम की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं दूसरे साथी ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक बाइक, सोने चांदी के जेवरात, नकदी तमंचा कारतूस बरामद किये है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अवराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को स्वाट टीम और उल्दन थाना पुलिस ने ग्राम रेवन के पास जंगलों में बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर तमंचे से फायर किया और भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली एक बदमाश ग्राम रेवन निवासी उमेश कुशवाहा के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। वहीं उसके दूसरे साथी दिनेश निवासी कटेरा ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से बीते दिनों दंपत्ति से हुई लूट की घटना के सोने चांदी के जेवरात और नकदी तीन हजार रुपए समेत दो तमंचे-कारतूस बरामद कर लिए।

गौरतलब है कि दंपत्ति से लूटकांड में पांच आरोपियों को स्वाट और उल्दन थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। यह दो आरोपी फरार चल रहे थे जिन पर झांसी एसएसपी की ओर से पंद्रह पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया था। आज दोनों फरार बदमाश पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।

Jhansi News-Read Also-Moradabad News-बारह वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांच नाबालिग गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button