JHARKHAND- डीसी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया

JHARKHAND-रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पण्डरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं का भी निरीक्षण किया।

राहुल कुमार सिन्हा ने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा, साफ-सफाई लाइटिंग, रांची लोकसभा क्षेत्र के आर्ब्जवर्स, पुलिस पदाधिकारियों,कर्मियों,पोलिंग पार्टियों के लिए की जा रही व्यवस्था, शौचालय, वाहन पार्किंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट इत्यादि का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम का जायजा भी लिया गया।डीसी ने विधानसभा वार पोल्ड ईवीएम को रखने के लिए की गई मार्किंग को देखा एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

पोल्ड ईवीएम को रिसीव करने के लिए स्ट्रांग रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों से ईवीएम एवं अन्य सामग्री किस तरह रिसीव एवं उनका भंडारण सुनिश्चित किए जाने के संबंध में भी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद स्ट्रांग रूम आने पर पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सारी तैयारी ससमय पूरी करें।पार्किंग स्थल, ट्रैफिक व्यवस्था आदि की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी से लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम जमा करने एवं मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम रहे, यह सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button