Jharkhand road accident: झारखंड के देवघर में बस और ट्रक की टक्कर, छह कांवड़ियों की मौत, 23 घायल

Jharkhand road accident: झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। इनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें शामिल हैं:

  1. सुभाष तुरी (40) – बस चालक, चकरमा, थाना मोहनपुर, देवघर

  2. दुर्गावती देवी (45) – मतराजी, थाना लोकरिया, पश्चिम चंपारण, बिहार

  3. सुमन कुमारी (30) – सनोरा, थाना पड़ैया, गया, बिहार

  4. समदा देवी (40) – तरेगना, थाना धनरूआ, पटना, बिहार

  5. पीयूष कुमार उर्फ शिवराज (15) – महनार, जिला वैशाली, बिहार

  6. देवकी प्रसाद – तरेगना, थाना धनरूआ, पटना, बिहार (एम्स ले जाते वक्त मौत)

हादसे का कारण: झपकी आने से बस हुई अनियंत्रित

देवघर एसडीओ रवि कुमार के अनुसार, श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन कर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस पहले ट्रक से और फिर ईंटों के ढेर से टकरा गई।

घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। आठ गंभीर रूप से घायलों का इलाज एम्स में, जबकि बाकी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

प्रशासन की कार्रवाई

देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया। प्रशासन सभी घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

राज्यपाल संतोष गंगवार ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना और धैर्य प्रदान करने की कामना की।

Jharkhand road accident: also read- Nag Panchami 2025: नागपंचमी पर्व पर शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विपक्ष का दावा: 18 श्रद्धालुओं की मौत

हालांकि, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि इस हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। मरांडी ने एक्स पर लिखा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और जिला प्रशासन से घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। निशिकांत दुबे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button