Jolly LLB 3 trailer release: अक्षय और अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, कोर्ट रूम में भिड़ेंगे दो जॉली
Jolly LLB 3 trailer release: बॉलीवुड की लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा फ्रेंचाइजी ‘जॉली एलएलबी‘ एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर होने को तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित ‘जॉली एलएलबी 3‘ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दी है।
कोर्ट में आमने-सामने दो जॉली
फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली) और अरशद वारसी (जगदीश त्यागी उर्फ जॉली) पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। कोर्ट रूम में उनकी तीखी नोकझोंक और मजाकिया बहस दर्शकों को गुदगुदाने का वादा कर रही है। दोनों ‘जॉली’ की इस खींचतान से जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) भी परेशान नजर आ रहे हैं। इस बार दर्शकों को कॉमेडी, ड्रामा और बहस का डबल डोज मिलने वाला है।
रिलीज की तारीख और दमदार स्टारकास्ट
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत है। अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के अलावा, फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
सोशल मीडिया पर छाया ट्रेलर और प्रतिक्रियाएं
ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटों के भीतर सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस दोनों ‘जॉली’ को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। फिल्म का कोर्ट रूम ड्रामा, हास्य और तीखी बहसें दर्शकों को एक बार फिर वही मजा देने का वादा कर रही हैं, जो इस फ्रेंचाइजी की पहचान रही है।
Jolly LLB 3 trailer release: also read- Pratapgarh news: अंतर्जनपदीय गैंगस्टर बाघराय पुलिस के शिकंजे में, 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
ट्रेलर लॉन्च के दौरान, अक्षय कुमार ने कहा, “जॉली मिश्रा बनकर वापस आना बहुत खास रहा, लेकिन असली मजा तब आया जब सामने जॉली त्यागी थे।” वहीं, अरशद वारसी ने इसे “पुराने दोस्त से मिलने” जैसा बताया और कहा कि यह मुकाबला दर्शकों को खूब हंसाएगा। जज त्रिपाठी का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला ने कहा कि इस बार दो-दो जॉली होने से अदालत में “हंगामा और ड्रामा सब कुछ अलग ही हो गया है।” निर्देशक सुभाष कपूर ने बताया कि दो जॉली को एक ही कहानी में लाना एक बड़ी चुनौती थी, जिससे कोर्ट रूम “आइडियोलॉजी और पर्सनैलिटी का युद्धक्षेत्र” बन गया है।