Journalists Association – पत्रकारिता केवल खबर नहीं, सत्ता को आईना दिखाने की जिम्मेदारी भी: डॉ. संतोष भारतीय

Journalists Association – भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) द्वारा फतेहपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित कार्यक्रम में देश–प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम में आधुनिक पत्रकारिता की भूमिका, साख, चुनौतियाँ और मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बनाने की मांग पर विस्तार से चर्चा हुई।


डॉ. संतोष भारतीय बोले — “पत्रकारिता जनता की आवाज़, सत्ता का आईना”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और पूर्व सांसद डॉ. संतोष भारतीय नई दिल्ली से पहुँचे। उन्होंने 1990 के दशक से लेकर वर्तमान तक की पत्रकारिता यात्रा और सांसद बनने तक के अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा—

“पत्रकारिता सिर्फ खबर लिखना नहीं है, बल्कि जनता की आवाज़ बनकर सत्ता को आईना दिखाने की जवाबदेही भी है।”

उन्होंने युवा पत्रकारों को निष्पक्ष, निर्भीक और जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।


वरिष्ठ पत्रकारों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार त्रिपाठी, जो यूपी राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष व लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने पत्रकारिता के गुर और अनुभव बाँटे।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजीव तिवारी (बाबा) ने ‘नवयोग’ कराते हुए मानसिक शांति और आत्मबल को पत्रकारिता के लिए अनिवार्य बताया।
राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य आशीष तिवारी ने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर बल दिया।


स्थानीय पत्रकारों और समाजसेवियों ने भी रखी बात

फतेहपुर के वरिष्ठ पत्रकार —
वसीम अख्तर, शिवशरण बंधु, रमेश चंद्र गुप्ता, विवेक मिश्रा, सरोज पांडेय, संदीप केशरवानी, शमशाद खान, प्रभाकर पांडेय —
तथा समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने मीडिया से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों पर विचार रखे।


जनपद रत्न सम्मान (मरणोपरांत)

मंच से दो उल्लेखनीय हस्तियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया—

  • दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी
  • पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य

दिलीप सैनी का सम्मान चिन्ह पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने सामूहिक रूप से ग्रहण किया।
वहीं स्व. मुन्ना लाल मौर्य का सम्मान उनकी पत्नी एवं हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्य ने प्राप्त किया।


अखबार वितरकों को मिला ‘लोक संदेश वाहक प्रहरी सम्मान’

कार्यक्रम में शहर के अखबार वितरकों को ‘लोक संदेश वाहक प्रहरी सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित सभी पत्रकारों को भी सम्मानपत्र प्रदान किए गए।


संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने किया, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
शहंशाह आब्दी, त्रिभुवन सिंह, सैय्यद शारिब क़मर अजमी, धीर सिंह यादव, अनिल विश्वकर्मा, डॉ. जे.पी. चौहान, प्रदीप कुमार, मेराज अहमद, मोहम्मद अब्बास, महेश चौधरी, संदीप निर्मल, अजय कुमार, अभिमन्यु मौर्या, कृष्ण गोपाल साहू, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, इसरार अहमद, पारुल सिंह, गुलाब सिंह यादव, नाजिया परवीन, राकेश साहू समेत सैकड़ों पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज की।


 

Related Articles

Back to top button