Jyotiraditya Scindia : mp के सांसद पर राज्यसभा निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका का मामला, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
Jyotiraditya Scindia :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका के मामले में हाईकोर्ट में बहस पूरी हो गई है. फाइनल बहस के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश को रिजर्व किया गया.
दरअसल, कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने हाईकोर्ट में सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. याचिका में आरोप लगाया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के निर्वाचन के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करते समय तथ्य छुपाएं. जिसको लेकर कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में याचिका दायर की थी.
Jyotiraditya Scindia :यह भाई पढ़े –Srinagar weather update :श्रीनगर में पारा माइनस 5.3 पर, मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात
2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में कांग्रेस नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस स्नढ्ढक्र की जानकारी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन के समय छिपाया है, ऐसा आरोप याचिका में लगाया गया था. फिलहाल मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहे टिकी हुई है.