Kajol wanted to stay away from films:-मां की मेहनत देखकर फिल्मों से दूर रहना चाहती थीं काजोल
Kajol wanted to stay away from films:-बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल सिनेमा की उन सितारों में से हैं जिनकी पूरी पीढ़ी फिल्मी दुनिया से जुड़ी रही है। उनकी मां तनूजा अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। पिता शोमू मुखर्जी फिल्म निर्माता थे, जबकि नानी शोभना समर्थ भी जानी-मानी अदाकारा थीं। हालांकि, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया कि वह कभी इस दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं।
काजोल ने बताया, “जब मैं बड़ी हो रही थी, मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां बहुत संघर्ष करती थीं। वो सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक काम करती थीं, फिर भी उन्हें उतनी फीस नहीं मिलती थी। मैं हमेशा सोचती थी कि मैं इतनी मेहनत कभी नहीं करना चाहूंगी।” उन्होंने कहा कि यही वजह थी कि उन्होंने कभी फिल्मों में आने का सपना नहीं देखा।
सीमाओं पर खुलकर बोलीं काजोल
काजोल ने कहा कि उन्हें फिल्मों की स्क्रिप्ट भले पसंद आ जाए, लेकिन कुछ विषयों से वो हमेशा दूर रहती हैं। उन्होंने साफ कहा, “मैं रेप या छेड़छाड़ से जुड़े सीन नहीं करती। मुझे ऐसे विषय पसंद नहीं और मुझे नहीं लगता कि एक अभिनेत्री के तौर पर खुद को साबित करने के लिए ये जरूरी है।”
काम बात करें तो, काजोल इन दिनों चैट शो ‘टू मच’ को होस्ट कर रही हैं, जिसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी नजर आ रही हैं।
Kajol wanted to stay away from films:-Read Also-Washington, D.C. News-ट्रम्प की टाइम मैगजीन से नाराजगी: कहा– “अब तक की सबसे खराब तस्वीर लगाई”