Kalki 2898 AD’ Sequel: क्या प्रियंका चोपड़ा लेंगी दीपिका पादुकोण की जगह? इन 3 बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम पर भी हो रहा विचार
Kalki 2898 AD’ Sequel: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मेगा बजट फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के आगामी सीक्वल से बाहर होने की आधिकारिक घोषणा के बाद से ही फिल्म जगत में यह चर्चा गर्म है कि अब प्रभास के सामने मुख्य भूमिका में कौन सी एक्ट्रेस नज़र आएगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक किसी नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई बड़े नाम चर्चा में हैं।
प्रियंका चोपड़ा का नाम सबसे आगे
रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉलीवुड में पहचान बना चुकीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (PC) इस किरदार के लिए एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। दावा किया जा रहा है कि निर्माता प्रियंका को कास्ट करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, क्योंकि उनकी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति (Globally Famous) सीक्वल को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकती है।
दीपिका का किरदार था ‘कल्कि’ की जननी
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में दीपिका पादुकोण ने सुमति (Sumathi) (कोड-नेम SUM-80) का अहम रोल निभाया था। यह किरदार एक गर्भवती लैब-सब्जेक्ट का था, जो भविष्य में जन्म लेने वाले देवता ‘कल्कि’ की माता है। यह रोल सीक्वल में और भी मजबूत होने वाला था।
ये तीन एक्ट्रेसेस भी दौड़ में शामिल
प्रियंका चोपड़ा के अलावा, निर्माताओं के सामने कुछ और बड़े नाम भी हैं जिन पर विचार किया जा रहा है। प्रोड्यूसर्स एक ऐसी एक्ट्रेस चाहते हैं जो प्रभास की स्टार पावर की बराबरी कर सके।
-
आलिया भट्ट
-
साई पल्लवी
-
अनुष्का शेट्टी
दीपिका के बाहर होने का आधिकारिक ऐलान
फिल्म के निर्माताओं ने इस साल की शुरुआत में ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर दीपिका के ‘कल्कि 2’ से अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि “सावधानी से विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है… ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है।”
‘स्पिरिट’ से भी बाहर हुईं दीपिका
यह दूसरी बड़ी फिल्म है जिससे दीपिका पादुकोण ने किनारा किया है। वह साउथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर हो चुकी हैं, जिसमें उनकी जोड़ी प्रभास के साथ बनने वाली थी।
-
रिपोर्ट्स: कहा गया कि दीपिका की कथित ज्यादा मांगों (8 घंटे की शिफ्ट से अधिक डिमांड) के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया।
-
नई कास्टिंग: अब इस फिल्म में उनकी जगह तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
Kalki 2898 AD’ Sequel: also read-IndiGo flight crisis: देश की आधी एयरलाइन क्यों ठहरी? 434 विमान, 10,000 क्रू के बावजूद सेवाएँ रद्द, यात्री त्रस्त
शाहरुख के साथ ‘किंग’ में दीपिका
फिलहाल, दीपिका पादुकोण (जो ‘दुआ’ की मां भी हैं) सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी सहित कई अन्य कलाकार भी नज़र आएंगे।



