Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत ने बाढ़ प्रभावित मंडी में अपनी सफाई दी, कहा- ‘कॉन्ट्रोवर्सी पॉलिटिकली मोटिवेटेड’
Kangana Ranaut Controversy: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बाढ़ और बादल फटने के कारण मंडी जिले में भारी तबाही मच गई है। इस आपदा से जुड़ी एक बड़ी चर्चा तब उठी जब मंडी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत की गैरमौजूदगी पर सवाल उठने लगे। अब कंगना ने वहां पहुंचकर इस पर अपनी सफाई दी है।
‘यह जो कॉन्ट्रोवर्सी हुई, वो पॉलिटिकली मोटिवेटेड है’
कंगना रनौत ने मंडी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी विवाद इस समय उठ रहे हैं, वे “पॉलिटिकली मोटिवेटेड” हैं। कंगना ने बताया, “मैं दो दिन के लिए मुंबई गई हुई थी और बीच में बाढ़ की यह स्थिति उत्पन्न हो गई। मेरी वहां मौजूदगी के न होने का कोई अन्य कारण नहीं था।”
जयराम ठाकुर पर कंगना का जवाब
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कंगना की गैरमौजूदगी पर नाराजगी व्यक्त किए जाने के सवाल पर कंगना ने कहा, “जयराम ठाकुर सम्माननीय नेता हैं और उन्होंने जो भी कहा, उसका गलत मतलब निकाला गया है। मेरी उनसे बातचीत भी हुई है।”
‘मंडी के लिए फंड जुटाने की कोशिश करूंगी’
कंगना रनौत ने बाढ़ से प्रभावित इलाके में राहत कार्यों के लिए फंड जुटाने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैंने हिमाचल में हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री दफ्तर में अपडेट दी है। मेरी कोशिश होगी कि इस आपदा में हिमाचल के लिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा फंड्स ला सकूं, ताकि राज्य को पुनर्निर्माण में मदद मिल सके।”
‘हर जगह जाना सांसद के लिए संभव नहीं’
कंगना ने यह भी स्पष्ट किया कि एक सांसद के लिए हर जगह जाना संभव नहीं होता है। उन्होंने बताया, “मैं कुछ दिन पहले ही लाहौल स्पीति भी गई थी और वहां के लिए भी मैं जरूरी फंड लेकर आई हूं। केंद्र सरकार से हम राज्य के विकास के लिए लगातार फंड्स लेकर आ रहे हैं।”
Kangana Ranaut Controversy: also read- Up News-जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन सक्रिय , घोसी तहसील में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
कंगना के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी गैरमौजूदगी के पीछे कोई राजनीतिक वजह नहीं थी, और वह अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर हैं।