Kanpur News-14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : प्रकाश पाल
Kanpur News-देश की आज़ादी का पर्व तो हम 15 अगस्त को धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन उससे एक दिन पूर्व 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान में हिन्दू, सिख, पंजाबी और सिंधी समाज के साथ जो अमानवीय त्रासदी हुई, वह इतिहास का काला अध्याय है। आज़ादी के उत्सव में हम उस विभीषिका को भूल न जाएं, इसलिए भाजपा इस दिवस को स्मरणीय बनाएगी। यह बातें मंगलवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित क्षेत्रीय टोली की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर गोष्ठियां पद यात्राएं और डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से आम जनमानस को 1947 में पाकिस्तान में हुए भीषण नरसंहार, अत्याचार और विस्थापन की सच्ची घटनाओं से अवगत कराया जाएगा।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता विभिन्न जिलों में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में विभाजन की घटनाओं का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किया जाएगा और भावी पीढ़ी को इससे सीख लेने का संदेश दिया जाएगा।
बैठक में क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, जितेंद्र सचान, हर्ष द्विवेदी, आलोक शुक्ला, संदीप ठाकुर, विनय राठौर, राम सिंह चंदेल, अर्शी सुल्तान सहित क्षेत्रीय टोली के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Kanpur News-Read Also-Guwahati News-प्रधानमंत्री के गोलाघाट दौरे की तैयारियों का सीएम सरमा ने लिया जायजा