Kanpur Zoo News-एक सप्ताह तक बंद रहेगा कानपुर चिड़ियाघर – निदेशक
Kanpur Zoo News-गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में बीती छह मई को मादा बाघिन शक्ति की रहस्यमयी मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर कानपुर प्राणि उद्यान को एक सप्ताह यानी 13 मई मंगलवार से 19 मई सोमवार तक के लिए बंद किया जा रहा है। यह जानकारी कानपुर प्राणि उद्यान की निदेशक श्रद्धा यादव ने दी।
गोरखपुर के चिड़ियाघर में बीती छह मई को एक बाघिन शक्ति की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। जानवरों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि हाल ही में कानपुर जू में 15 वर्षीय शेर जिसका नाम पटौदी है। उसे भी इलाज के लिए लाया गया है। पटौदी के लीवर, ब्लड और पैंक्रियाज में इंफेक्शन पाया गया है लेकिन अभी भी उसकी एक और ब्लड रिपोर्ट का इंतज़ार है। उसे ड्रिप के जरिये पौष्टिक आहार दिया ज रहा है। बाघिन की मौत के बाद यह सख्त कदम उठाया गया है।
Kanpur Zoo News-Read Also-CBSE 10th Result -सीबीएसई 10वीं का परिणामः मप्र के 92.71 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, छात्राएं रहीं छात्रों से आगे