Kanwar Yatra 2025: विंध्यवासिनी से जल लेकर बैजू बाबा मंदिर की ओर रवाना हुए कांवरिया
Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवरियों का जत्था शुक्रवार को रावटसगंज नगर के अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा बैजनाथ धाम मंदिर से विंध्याचल धाम गंगा नदी से जल लेने के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे और “बोल बम” के जयकारों के साथ यह यात्रा आरंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन
कार्यक्रम के संयोजक बृजलाल सरोज और आशा देवी ने बताया कि यह यात्रा विगत कई वर्षों से निरंतर की जा रही है। हर वर्ष कांवरिया विंध्याचल धाम पहुंचकर गंगा स्नान करते हैं, जल भरते हैं और फिर बैजू बाबा धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।
कांवर यात्रा की विधि और मार्ग
संयोजकों के अनुसार, श्रद्धालु पहले गंगा स्नान करते हैं, फिर विधिवत पूजा-अर्चना कर जल से भरी कांवर लेकर 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकलते हैं। यह यात्रा पूर्णतः भक्तिमय वातावरण में होती है, जिसमें “बोल बम”, “हर-हर महादेव” जैसे जयघोष गूंजते रहते हैं।
भक्ति में लीन कांवरिया
श्रद्धा और भक्ति से सराबोर कांवरियों को न धूप की चिंता है, न ही बारिश का भय। पूरा कांवर पथ भक्तिमय माहौल में गेरूआ रंग से रंग गया है। जगह-जगह शिव भक्ति में लीन श्रद्धालु डटे हुए हैं, जो कांवरियों को जलपान और विश्राम की सुविधा भी दे रहे हैं।
महिला श्रद्धालुओं की भी सहभागिता
इस धार्मिक यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। संजना, रितु रानी, राज गुड़िया, नैना देवी, उषा मौर्य जैसी महिला श्रद्धालु कांवर लेकर इस कठिन यात्रा में शामिल हुई हैं।
Kanwar Yatra 2025: also read- Sonbhadra news: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र, डीआईओएस कार्यालय पर जताया विरोध
यात्रा में शामिल अन्य प्रमुख लोग
कांवर यात्रा में सुरेश सरोज, दिलीप सिंह, प्रहलाद मौर्य समेत कई स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।