Karan Johar gets angry: करण जौहर ने आलिया भट्ट को ‘नेपो किड’ कहने वालों को लगाई फटकार, कहा – “आप इस ग्रह पर सबसे बड़े मूर्ख हैं”

Karan Johar gets angry: बॉलीवुड की लोकप्रिय और प्रतिभाशाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राज़ी’, और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को दर्शकों और आलोचकों से भरपूर सराहना मिली है। बावजूद इसके, आलिया को अक्सर ‘नेपोटिज़्म’ यानी भाई-भतीजावाद का चेहरा कहकर ट्रोल किया जाता है।

हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और आलिया के समर्थन में सामने आए। उन्होंने आलिया को ‘नेपो किड’ कहे जाने पर नाराजगी जताते हुए आलोचकों पर तीखा प्रहार किया।

करण ने कहा, “क्या आपने ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राज़ी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखी हैं? उनकी फिल्मोग्राफी पर एक नजर डालिए। अगर आप फिर भी उन्हें ‘नेपो किड’ कह रहे हैं, तो आप इस ग्रह पर सबसे मूर्ख व्यक्ति हैं। और ऐसे में कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता।”

उन्होंने आलिया की बहुआयामी भूमिकाओं का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने एक अपहृत लड़की (हाईवे), एक बिहारी प्रवासी मजदूर (उड़ता पंजाब), एक देशभक्त जासूस (राज़ी), और एक साहसी सेक्स वर्कर (गंगूबाई काठियावाड़ी) जैसे चुनौतीपूर्ण किरदारों को जीवंत किया।

Karan Johar gets angry: also read- Boney Kapoors clarification: ‘दिलजीत ने नहीं छोड़ी फिल्म’, बोनी कपूर ने ‘नो एंट्री 2’ पर दी सफाई

करण जौहर का मानना है कि किसी कलाकार की पारिवारिक पृष्ठभूमि को उसकी मेहनत और टैलेंट के सामने खड़ा करना सरासर नाइंसाफी है। उनके अनुसार, आलिया ने अपनी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा के बल पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है, और इस पर किसी भी तरह का ‘नेपोटिज़्म’ का ठप्पा लगाना बेहद अनुचित है।

Related Articles

Back to top button