Kaushambhi News: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार के इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार

Kaushambhi News: कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में 01 अक्टूबर 2022 को अनाज व्यापारी को लूटने के मामले में पुलिस ने घटना में फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया बदमाश संजू डोकरे को मुंबई से अरेस्ट किया है। पुलिस आरोपी को कौशाम्बी लाई और आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय उसे पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया। कोखराज थाना क्षेत्र में 01 अक्टूबर 2022 की रात ग्राम ककोढ़ा में नेशनल हाइवे पर आलू/अनाज के व्यापारी से लूट की घटना हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 599/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसका अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया था।

Kaushambhi News: also read- Mission Impossible Box Office Collection Day 2: टॉम क्रूज़ का जलवा, हिंदी में भी छाए ‘एथन हंट’, दो दिन में कमाए इतने करोड़

इसी क्रम में यूपी STF की प्रयागराज इकाई टीम ने मुकदमे में फरार चल रहे 50,000 रू0 के इनामिया बदमाश संजू डोकरे पुत्र सुनका डोकरे निवासी बड़ारी पारा 05 बाउन्ड्री चौकी के पास थाना डिडौसी मलाड ईस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र) को मुखबिर की सूचना पर 16 मई 2025 को नर्सिंग लेन लाइफ लाइन हास्पिटल के पास मलाक वेस्ट थाना मलाड मुम्बई 64 महाराष्ट्र से अरेस्ट कर लिया। यूपी STF की टीम ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद थाना मलाड में दाखिल कर मेडिकल कराकर न्यायालय के समक्ष पेस किया तथा ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जनपद कौशाम्बी लाए। जिसके बाद कोखराज थाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी की न्यायालय भेजा गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

रिपोर्ट- मंजुल तिवारी, कौशाम्भी

Related Articles

Back to top button