Kaushambhi News: रिश्वत लेते पकड़ा गया कानूनगो, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाही
Kaushambhi News: जनपद के सैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराथू तहसील में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कानूनगो पर आरोप है कि उसने पहले कच्ची नाप के एवज में 20 हजार रुपये ले लिए थे और अब पक्की नाप के लिए 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था। काफी मोलभाव के बाद 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।
Kaushambhi News: also read- Amethi News: यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने व अवैध ई रिक्शा स्टैंड पर कार्यवाही के दिए निर्देश
शिकायतकर्ता शारदा प्रसाद ने आरोपी की इस रिश्वतखोरी की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही कानूनगो ने 25 हजार रुपये की रिश्वत ली, उसे रंगे हाथों धर दबोचा गया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है और भविष्य में ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
रिपोर्ट- मंजुल तिवारी