Kaushambhi News: स्विगी ब्वाय को बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kaushambhi News: कौशाम्बी जिले के युवकों ने दिल्ली से लौटे एक युवक को बंधक बनाकर उनके परिजनों से फिरौती मांगी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाया और चार युवकों को पिस्टल,कारतूस और एक बिना नंबर की कार के साथ अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने लिखापढ़ी कर स्वयं आरोपियों को न्यायालय पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा रविवार को थाना मंझनपुर पर आदर्श त्रिपाठी पुत्र स्व० अजय त्रिपाठी निवासी आनापुर मंसूराबाद थाना नवाबगंज प्रयागराज ने पुलिस को सूचना दी कि मैं हरियाणा में स्वीगी डिलीवरी ब्वाय का काम करता हूँ, मैं 30 मई को रात्रि में 09.30 बजे प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर उतरा, रात होने के कारण मैं घर नहीं जा सकता था। सोशल मीडिया के माध्यम से मेरी आयुष शुक्ला से दोस्ती हुयी थी मैंने रात में आयूष से फोन पर बात की तो आयुष शुक्ला ने बोला कि तुम मुण्डेरा मण्डी गेट नं0 01 प्रयागराज पर आ जाओ, हम तुम्हे घर पहुंचा देंगे।

आयुष के कहने पर मैं मुण्डेरा मण्डी गेट नं0 01 पर आ गया जहां आयुष शुक्ला ने अपने 03 साथियों के साथ गाड़ी में बैठा लिया उसके बाद पेट्रोल पंप पर मुझसे गाड़ी में तेल भरवाये, उसके बाद करीब 12 बजे संगम ले जाकर नहलाए फिर रात भर इधर उधर घुमाते रहे, सुबह 6 बजे एक घर पर ले गये जहाँ पर मुझे सुलाया दो लडके मेरे साथ रुके थे जिसमें आयुष और एक लडका और था, वहां से अगले दिन 12 बजे आयुष के साथ 3 लोग मुझे Nexon गाड़ी में बैठा कर कौशाम्बी की तरफ ले गये एवं दिन भर इधर-उधर घुमाते रहे तथा मेरा फोन स्विच आफ करा दिये, मेरा पास जो पैसे थे उसे खर्च करा दिये और बोले कि 20 हजार और कही से मंगवाओ तभी तुम्हे जाने देगे और मुझे पिस्टल दिखा कर आयुष ने कहा कि भागने की कोशिश मत करना, भागे तो तुम्हे जान से मार देंगे। इसके बाद मुझे सिगरेट में कुछ पिला दिया जिससे मैं बेहोश हो गया और जब मैं होश में आया तो गाड़ी महाराजा होटल मंझनपुर के पास खड़ी थी। उसके बाद मुझे होटल में लेकर गये और 2 कमरों में रुके। होटल में भोर में 3 से 4 बजे के करीब पहुँचे थे, मेरे साथ रूम में रूके दोनो लोग जब सो गये तब मैं सुबह करीब 6 बजे मौका पाकर जान बचाने के लिये होटल रूम की खिडकी से नीचे कूदकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर पर आयुष शुक्ला पुत्र महेश चन्द्र शुक्ला निवासी मकान नम्बर 273ए/8ए/बी न्याय बिहार कालोनी सुलेम सराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व 03 अन्य के नाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया,एसपी राजेश कुमार ने कई टीमों का गठन कर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया,जिसके बाद मंझनपुर थाना की पुलिस टीम ने 04 आरोपियों आयुष शुक्ला पुत्र महेश चन्द्र शुक्ला निवासी मकान नम्बर 273ए/8ए/बी न्याय बिहार कालोनी सुलेम सराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज,लक्ष्य सोनी पुत्र स्व० सुनील कुमार सोनी निवासी निवासी EWS 16/5 घूंघट गली प्रीतम नगर धूमनगंज प्रयागराज,हिमांशु तिवारी पुत्र अनिलेश तिवारी निवासी कादीपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी वर्तमान पता 213बी 4 गंगा बिहारी कालोनी टीपी नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज और विभम मिश्र पुत्र कपिल देव मिश्र निवासी डहिया अमिरसा थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी उम्र हाल पता 43 बी प्रीतम नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को सिराथू रोड़ महराजा होटल मंझनपुर से अरेस्ट कर लिया।

Kaushambhi News: also read- Kolkata News: राजारहाट में स्कूटी सीखते समय दर्दनाक हादसा, 18 वर्षीय पूजा साहा की मौत

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी TATA NEXON व एक पिस्टल 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 02 अदद मोबाइल बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी आयुष शुक्ला ने बताया कि मेरी दोस्ती आदर्श त्रिपाठी से सोशल मीडिया के माध्यम से हुयी थी, 30 मई को जब आदर्श प्रयागराज पहुंचकर मुझसे फोन पर बात की तो मैंने उसे मुण्डेरा मण्डी गेट नं0 01 पर बुलाया और अपने साथियों के साथ उसे गाड़ी में बैठाकर पैसे के लिये तीन दिन से बंधक बनाकर घुमाता रहा और 31 मई को रात्रि में हम लोगों ने आदर्श त्रिपाठी पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने का हवाला देकर उसके अपने सम्बन्धी से पैसा मांगने के लिये कहा तो उसने अपने किसी पड़ोसी से व्हाट्सएप कालिंग के माध्यम से बात कर पैसा मांगा था, पैसा मिल जाते तो हम उसे छोड़ देते, पैसे के लालच में आकर हम लोगों ने यह काम किया है। सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली से लौटे युवक को प्रयागराज में ही इन लोगों ने बंधक बना लिया और फिरौती मांगने के लिए प्रयास करते रहे,पीड़ित होटल की खिड़की से कूदकर थाना पहुंचा और शिकायत की थी,शिकायत की गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश कुमार ने टीम का गठन किया और घटना का सफल अनावरण करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है,उनके कब्जे से एक बिना नंबर की कार,एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है,लिखापढ़ी कर स्वयं को न्यायालय भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट- मंजुल तिवारी, कौशाम्बी

Related Articles

Back to top button