Kaushambhi News: नवागत एसपी राजेश कुमार ने ग्रहण किया पदभार, पत्रकारों से की वार्ता

Kaushambhi News: बुधवार को नवागंतुक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जिले का पदभार ग्रहण किया, इसके उपरांत उन्होंने सभागार में पत्रकारों से वार्ता की, जहां परिचय के साथ जनपद की समस्याओं पर चर्चा हुई। उन्होंने अपने वक्तब्य में पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही, यातायात व्यवस्था, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करवाने व लोगों को न्याय दिलाने के लिये निष्पक्ष कार्यवाही को स्वयं की प्राथमिकता बताया है, साथ ही जनपद में संगठित व अन्य अपराधों की जानकारी लेते हुए उन पर अंकुश लगाए जाने के लिए मातहत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जिले में संगठित और असंगठित किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना दें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Kaushambhi News: also read- Jaipur: एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, सेना चौकन्ना

उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यापारी 10 लाख से अधिक रुपया लेकर जमा करने जा रहा हो तो इसकी जानकारी उन्हें दे वह व्यापारी को पुलिस स्कार्ट की व्यवस्था देंगे ताकि उसके साथ किसी प्रकार की घटना न घटित हो सके। उन्होंने कहा कि थाने की पोस्टिंग में शासन के निर्देशों और योग्य को ही थानों की कमान सौंपी जाएगी। खाली पड़ी चौकियों पर जल्द काम करने वाले पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की जाएगी। लूट, छिनैती जैसे अपराधों को रोकने के लिए बार्डर पर पेट्रोलिंग और पुलिस की टीमें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे अवैध स्टैंड पर भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

रिपोर्ट- मंजुल तिवारी, ‘कौशाम्भी’ 

Related Articles

Back to top button