Kaushambhi news: श्रावण मास के पहले सोमवार को भक्तों की उमड़ी भीड़
Kaushambhi news: श्रावण मास के पावन अवसर पर सोमवार को कौशाम्बी जनपद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे और वहां से पवित्र जल लेकर शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
गंगा घाटों पर लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
सावन सोमवार की सुबह होते ही जनपद के विभिन्न गंगा स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ के उद्देश्य से भगवान शिव को गंगाजल अर्पित किया।
35 शिव मंदिरों को किया गया चिन्हित
जनपद के पुलिस विभाग द्वारा सावन के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए 35 प्रमुख शिव मंदिरों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कड़ा धाम में उमड़ी आस्था की भीड़
शक्तिपीठ कड़ा धाम के कालेश्वर गंगा घाट पर स्थित नांगा आश्रम में बने पांडु पुत्र युधिष्ठिर द्वारा स्थापित खंडित शिवलिंग मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर चार बजे से ही श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर पवित्र जल लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचे।
रुद्राभिषेक और मनोकामना पूर्ति की कामना
सावन के पहले सोमवार को कई श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक किया और बाबा भोलेनाथ से मनवांछित फल की प्राप्ति एवं परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
Kaushambhi news: also read- Air India accident: क्या जांच में कुछ छुपाया गया? एयर इंडिया क्रैश की अधूरी कहानी
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
श्रावण मास के इस विशेष दिन पर जिले के सभी प्रमुख घाटों और शिवालयों में पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।