Kaushambhi news: कौशाम्बी की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पोर्न वीडियो देखने व फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार
Kaushambhi news: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पोर्न वीडियो देखने व फर्जी मकदमें में फसाने की धमकी के नाम पर CBI/CID अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 04 सदस्य को अरेस्ट किया है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के ग्राम अकबराबाद निवासी सुनील कुमार गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 15.08.2025 से 25.08.2025 तक उनके साथ CBI/CID अधिकारी बनकर पोर्न वीडियो देखने व फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देकर 31500/- रु0 अलग अलग तिथियों में विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिया गया है।
तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस मु0अ0स0 10/25 धारा 318 (4)/319 (2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी राजेश कुमार ने घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु साइबर क्राइम थाना/जनपदीय साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया था। एसपी राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या की साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों व इलेक्ट्रानिक अभिलेखों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये म०प्र० में संचालित साइबर क्राइम हॉट स्पॉट के अंतर्राज्यीय गैंग के 04 सक्रिय आरोपियों शोभित उर्फ बाबूलाल पटेल पुत्र भैयाराम निवासी ग्राम मंगेला पोस्ट पटोरी थाना बाकल जिला-कटनी म०प्र०, सुरेन्द्र पटेल उर्फ मलंगी पुत्र केशव पटेल निवासी ग्राम मंगेला पोस्ट पटोरी थाना बाकल जिला- कटनी म०प्र० , सोनू सेन पुत्र परषोत्तम सेन निवासी ग्राम बगवार कला थाना रैपुरा जिला- पन्ना म०प्र०, अरविन्द लोधी पुत्र रोहिणी प्रसाद लोधी निवासी ग्राम खैरो पोस्ट गंज थाना रैपुरा जिला पन्ना म०प्र० को थाना बाकल क्षेत्र जिला कटनी म०प्र० से अरेस्ट कर लिया और ट्रान्जिट रिमांड पर उन्हें जनपद कौशाम्बी लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया गया कि हम लोग कूट रचना करके फर्जी नाम पते पर सिम खरीद कर एवं बैंक में खाता खुलवाकर उसका एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक प्राप्त करते है और फर्जी तरीके से फाइनेंस पर मोबाइल खरीद कर अपने गैंग के सरगना राशीद को दे देते थे, जिससे राशिद लोगो को फोन करके स्वंय को CBI/CID का अधिकारी बताकर, पोर्न बीडियो देखने व फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देकर टीम भेजकर उठवा लेने की धमकी देता है और पैसा की मांग करता है, हम लोग गूगल से किसी अधिकारी की वर्दी में फोटो डाउनलोड कर व्हाट्स एप की डीपी पर लगा लेते हैं, जिससे लोगो को डरा धमका सके। लोगों से पैसो की मांग करके मोटी रकम ऑनलाइन खाते में ट्रान्सफर करवा लेते है।
Kaushambhi news: also read- Singhrauli news: सिंगरौली के खिलाड़ी सब-जूनियर कुराश राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाने को तैयार
इसी तरह से जनपद कौशाम्बी से सुनील गुप्ता से 31500/- रू0 की धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रान्सफर करवा लिये थे। अपराधियों द्वारा राजस्थान, दिल्ली, पंजाब एवं देश के अन्य स्थानों से भी धोखाधडी कर कुल लगभग 43 लाख रुपये का वित्तीय लेन-देन किया गया है।
ईं० मंजुल तिवारी