Kaushambhi news: ओवरटेक के चक्कर में पलटा श्रद्धालुओं का वाहन, 18 घायल
Kaushambhi news: शुक्रवार की सुबह कड़ा धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा हाथी मालवाहक वाहन संदीपन घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज चौराहे के पास ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार 18 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलम चंद्र ले जाया गया, जहां अव्यवस्था के कारण उन्हें उपचार नहीं मिल सका, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना का विवरण
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जनपद के खटांगी गांव से 35 श्रद्धालु छोटा हाथी मालवाहक वाहन में सवार होकर सिद्ध पीठ कड़ा धाम में शीतला माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन संदीपन घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज चौराहे के मनोहरगंज मोड़ के पास पहुंचा, ड्राइवर ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा और पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पलटे हुए वाहन को सीधा किया और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घायलों को नहीं मिला इलाज
सूचना मिलने पर संदीपन घाट थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलम चंद्र पहुंचाया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और अव्यवस्था के कारण घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल सका। इस लापरवाही के बाद सभी 18 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में घायल हुए लोगों में किसी का हाथ टूटा है, तो किसी का पैर या सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल
इस दुर्घटना के बाद पुलिस और यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह सवाल उठ रहा है कि 35 सवारियों को लेकर जा रहे इस ओवरलोड मालवाहक वाहन को प्रयागराज से लेकर कौशाम्बी तक किसी भी यातायात पुलिसकर्मी ने क्यों नहीं रोका। यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।
Kaushambhi news: also read- Shahrukh Khans National Award: एटली ने शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड को बताया ‘भगवान का आशीर्वाद’, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
घायलों के नाम: विजय कुमार, रीता, मीरा, राधिका, सरिता, अभिषेक कुमार, निहाली, प्रेमचंद, शंकर लाल, विमला देवी, रंजीत, मंजू, सविता, राज, गुलफूल, नेहा, बबीता और राम औतार।
रिपोर्ट: ईं० मंजुल तिवारी