Kaushambhi news: भारी बारिश से कौशाम्बी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, गलियों में भरा पानी, आवागमन बाधित
Kaushambhi news: जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गलियों और मुख्य मार्गों में जलजमाव
भरवारी, सिराथू, अजुहा, करारी सहित जिला मुख्यालय की तमाम गलियों में पानी भर गया है। कई इलाकों में घरों तक पानी घुस चुका है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। लगातार बारिश से रास्ते जलमग्न हो चुके हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
जल निकासी व्यवस्था हुई फेल
भोर से शुरू हुई बारिश ने नगर पालिकाओं की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। नालों की सफाई समय पर न होने और नालियों की खराब हालत के चलते पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है। स्थानीय निवासी रोहित गुप्ता ने बताया कि भरवारी कस्बे की कई गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए भी घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी से बढ़ी चिंता
सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो कई रास्तों के पूरी तरह से बंद हो जाने की आशंका है। स्थानीय लोगों को अब बाढ़ जैसी स्थिति का डर सताने लगा है।
Kaushambhi news: also read- Kaushambhi news: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशाम्बी की पैथोलॉजी लैब को मिली राष्ट्रीय मान्यता
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर पहले भी नगर पालिका और प्रशासन को कई बार शिकायतें दी गई थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि हर साल इसी तरह की समस्या सामने आती है, लेकिन समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।