Kaushambhi news: पूर्व विधायक 10 गरीब बच्चों को देंगे निःशुल्क शिक्षा
Kaushambhi news: शिक्षा समाज के हर बच्चे का अधिकार होगी इसी सोच को हकीकत का रूप देते हुए रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के चेयरमैन व निवर्तमान विधायक चायल कौशांबी संजय कुमार गुप्ता ने 10 गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने की फैसला किया है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद 10 बच्चों को संपूर्ण शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें किताबें, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोज़े, स्टेशनरी सामग्री, और अन्य सभी आवश्यक शिक्षण संसाधन पूर्णतः मुफ्त दिए जाएंगे वह भी कक्षा 9 से 12 तक।
Kaushambhi news: also read- Kaushambhi news: राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
योजना के उद्देश्य को लेकर संजय ने कहा:शिक्षा कोई व्यापार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है। यदि समाज का कोई बच्चा सिर्फ इसीलिए शिक्षा से वंचित रह जाए क्योंकि उसके पास फीस भरने या किताब खरीदने के पैसे नहीं हैं, तो यह केवल उसकी नहीं बल्कि पूरे समाज की हार है। हमारी यह योजना इसी सोच को बदलने का प्रयास है।