Kaushambhi news: कड़ा माता शीतला धाम से भव्य कांवड़ यात्रा का शुभारंभ
Kaushambhi news: कौशांबी जनपद स्थित प्रसिद्ध कड़ा माता शीतला धाम से सोमवार को श्रद्धालुओं का एक भव्य कांवड़ जत्था हर-हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा विश्वनाथ धाम, वाराणसी के लिए रवाना हुआ। डीजे, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ यह यात्रा भक्ति और उल्लास से सराबोर थी।
विधिवत पूजन के बाद जत्था रवाना
मंदिर समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश उर्फ टिंकू पंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कांवड़ियों को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर रवाना किया। इस अवसर पर पूरे परिसर में भक्ति का माहौल छाया रहा।
पुलिस प्रशासन ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने जत्थे के रवाना होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस बल की मौजूदगी में जत्थे को सकुशल रवाना किया गया।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे स्थानीय लोग
जत्था रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने माता शीतला का पूजन किया और यात्रा की सफलता की मंगल कामना की। कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते भर स्थानीय लोगों ने जल, शरबत और प्रसाद का वितरण कर श्रद्धालुओं की सेवा की।
बाबा विश्वनाथ को चढ़ेगा गंगा जल
यह जत्था वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ को गंगा जल से जलाभिषेक करेगा। यात्रा के दौरान धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
Kaushambhi news: also read- Kaushambhi news: डीएम मधुसूदन हुल्गी ने की आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रसाद पंडा, तूफानी पंडा, मोनू पुरोहित, तीरथ पंडा, सभासद राहुल मौर्य, उदय नारायण पांडेय, अनूप पांडेय, गोलू, लाल विहारी, गणेश पंडा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।