Kaushambhi news: कौशाम्बी में युवती के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र
Kaushambhi news: जनपद कौशाम्बी के थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने अपने पत्र में बताया कि गढ़ी गांव निवासी मोहम्मद कैफ, पुत्र मोहम्मद राजू, पिछले दो वर्षों से उससे संपर्क में था। युवती की शादी के बाद भी मोहम्मद कैफ ने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया कि वह उसके पति और परिवार की हत्या करवा देगा।
युवती ने बताया कि 10-11 दिन पूर्व, रात लगभग 10 बजे, मोहम्मद कैफ ने उसे धमकी भरा फोन किया। डर के कारण वह उसकी बहन अल्फिया के बुलावे पर उनके घर गई, जहां उसे मोहम्मद कैफ से शादी करने का दबाव डाला गया। मना करने पर मोहम्मद कैफ, इरफान (पुत्र मोहम्मद मुल्ला), और शाह आलम (पुत्र अज्ञात) ने उसके साथ मारपीट की और कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इस दौरान उनकी वीडियो भी बनाई गई। इसके बाद, एक मौलाना ने युवती पर इस्लाम अपनाने का दबाव डालते हुए कलमा पढ़वाया और उसे कुरान की किताब व बुर्का दिया।
Kaushambhi news: also read- Escort Allowance Scheme: योगी सरकार की एस्कॉर्ट एलाउन्स योजना,13,991 दिव्यांग बच्चों को मिलेगा शिक्षा का संबल
युवती किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची और परिवार को घटना बताई, लेकिन लोक-लाज के डर से परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। अब मोहम्मद कैफ द्वारा वीडियो वायरल करने और बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। युवती ने थाना पश्चिम शरीरा में शिकायत दी, लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। आसपास के लोग भी उस पर मुकदमा न दर्ज करने का दबाव डाल रहे हैं। युवती ने पुलिस अधीक्षक से चिकित्सीय परीक्षण और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उसने आशंका जताई कि ये लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।
ईं० मंजुल तिवारी