Kaushambhi news: प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर की शर्मनाक करतूत से स्टाफ नर्स सदमे में
Kaushambhi news: ताजा घटनाक्रम एक चिकित्सक के शर्मनाक करतूत का है। डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। एक चिकित्सक जो रोगियों का निदान और उपचार करता है। लेकिन एक चिकित्सक के साथ कार्य करने वाली महिला चिकित्सक के शर्मनाक करतूत की वजह से सदमे में है।
Kaushambhi news: also read– Lucknow news: बेल्हा के पत्रकारों ने लखनऊ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का प्रस्ताव पारित किया
तिल्हापुर मोड़ स्थित अरमान हॉस्पिटल के डॉक्टर निसार अहमद पर उसके साथ कार्य करने वाली नर्स ने गंभीर आरोप लगाये हैं। उसी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स ने डाक्टर निसार अहमद के ऊपर लगाया बैड टच और यौन उत्पीड़न का गम्भीर आरोप। स्टाप नर्स के मुताबिक डाक्टर निसार अहमद नर्स को किसी कार्य के बहाने अपने चैम्बर में बुलाकर उसके अंगों को गलत तरीके से छूता है तथा यौन सम्बन्ध बनाने के लिए बार-बार उकसाता है। इस वजह से वहां कार्य करने वाली नर्स की मानसिक स्थिति में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पीड़ित स्टाप नर्स ने पिपरी थाने में लिखित शिकायती पत्र दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर निसार अहमद के खिलाफ केस दर्ज करके जांच में जुट गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर निसार अहमद पर पहले भी लग चुके हैं ऐसे कई आरोप। डाक्टर निसार अहमद के शर्मनाक करतूत से इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं।