Kaushambhi news: दलित की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा
Kaushambhi news: जनपद कौशाम्बी के सैयदसरावां गांव से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। सैयदसरांवा गांव के दबंगों ने दलित के बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य करने में लगा हुआ है। जिसकी शिकायत दलित परिवार ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से की है।
Kaushambhi news: also read- Sonbhadra news: ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी सहित तीन अपराधी गिरफ्तार
चरवा थानाक्षेत्र के सैयदसरावां गांव निवासी सतवंत सिंह पुत्र स्व० मख्खन सिंह ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के पिता मख्खन सिंह पुत्र जगरूप सिंह आराजी सं०-1552 तहसील-चायल गांव सैयद सरावां में सहखातेदार हैं। जिसमें मख्खन सिंह के हिस्से में लगभग एक बिस्वा जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। लेकिन उक्त जमीन पर गांव के ही मैकू कुशवाहा पुत्र घसीटे की नीयत खराब है। उक्त जमीन पर मैकू कुशवाहा ने जबरन अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जब प्रार्थी को इसकी जानकारी हुई तो प्रार्थी ने गांव के कई ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर निर्माण कार्य रूकवा दिया था। लेकिन मैकू कुशवाहा ने अभी तक उक्त जमीन से अपना कब्जा नहीं हटवाया है। लिखित शिकायती पत्र देते हुए प्रार्थी ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। तथा अविलम्ब कब्जा हटवाने के लिए गुहार लगाई है।