Kaushambhi news: मुगलकालीन सिक्के मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Kaushambhi news: कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा एक युवक ने 5 मुगलकालीन सिक्के देकर बाइक खरीदी थी,पुलिस की चेकिंग के दौरान युवक पकड़ा गया तो जानकारी हुई कि उसके यह सिक्के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गुरौली के राममिलन पुत्र भैया लाल से लिए थे। और भूल्लन उर्फ श्रीपत पुत्र चैतू दरवेशपुर कोखराज के माध्यम से यह सिक्के लिए हुए थे। कोखराज थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक कमलेश मौर्य पुत्र मथुरा बरीपुर कोखराज से कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने पूरी जानकारी दी,जानकारी के बाद युवक की निशानदेही पर कोखराज थाना पुलिस ने कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गुरौली के राममिलन पुत्र भैया लाल के मढ़हा के भुसौली से 245 मुगलकालीन सिक्के बरामद किए है।

Kaushambhi news: also read- Kaushambhi news: बेटी की बलात्कार के बाद हत्या, हिंदू रक्षा समिति ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

पुलिस ने कमलेश मौर्य पुत्र मथुरा बरीपुर से एक बाइक UP54 AC 7713 HF डीलक्स बरामद की है जिसके कागजात वह दिखा नहीं पाया,आशंका है कि उक्त बाइक चोरी की बाइक हो सकती है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीओ सिराथू और एसडीएम सिराथू सहित उच्च अधिकारियों को दी है,कोखराज थाना पुलिस एसडीएम और सीओ के माध्यम से ट्रेज़री में डबल लॉक में रखवा रही है। वहीं पुलिस में मुगलकालीन सिक्के मिलने की जानकारी पुरातत्व विभाग को भी दे दी है।

ईं० मंजुल तिवारी

Related Articles

Back to top button