Kaushambhi news: महिला ने घर के आटे में मिलाया सल्फास तीन गिरफ्तार

Kaushambhi news: कौशाम्बी परिवार से विवाद के बाद एक महिला ने आटे में सल्फास मिला दिया है मामले की भनक परिवार के लोगों को लग गई है तो परिवार के लोग सचेत हो गए हैं महिला और उसके पिता वा भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है हालांकि एक तरफ महिला के पति का कहना है महिला को घर से अलग कर दिया गया था उसका खाना पीना अलग था तो फिर सवाल उठता है कि जब महिला अलग रहती है और महिला का खाना पीना अलग है तो फिर कैसे उसने पूरे परिवार की हत्या करने के लिए खाने में जहर मिलाया है पति का कहना है कि आटे से दुर्गंध आने पर पति ने पूछताछ की तो महिला ने आनाकानी की। शक होने पर पति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घर से सल्फास की शीशी बरामद हुई। आनन फानन में मौके पर फॉरेंसिक टीम बुला कर बारीकी से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है पूछताछ में महिला ने आटे में ज़हर मिलाने की बात कबूल कर ली है।

Kaushambhi news: also read- India refused to play: भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच टूर्नामेंट पर असर, युवराज की टीम को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के मलकिया गांव का बृजेश कुमार सऊदी अरब में नौकरी करता है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ है। उसकी पत्नी मालती देवी आए दिन परिवार के सदस्यों से विवाद करती थी जिससे तंग आकर बृजेश ने पत्नी को अलग पकाने खाने के इंतजाम कर दिए। बृजेश को लगा कि इससे विवाद खत्म हो जाएगा लेकिन उसकी पत्नी मालती देवी ने पूरे परिवार को ही खत्म करने की साजिश रच डाली। परिवार में बृजेश की मां पिता दो भाई उनकी पत्नी और छोटे छोटे बच्चे हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस को महिला के मोबाईल से काल रिकार्डिंग मिली है। इस साजिश में महिला के पिता व भाई भी शामिल है। पुलिस ने पति की तहरीर पर सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पति के एक बयान ने पूरी कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर दिया जब पति खुद कह रहा है कि महिला को खाने पकाने के लिए अलग व्यवस्था कर दी गई थी तो फिर महिला जहरीला खाना किसको खिलाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button