Kaushambhi news: फिर सुर्खियों में महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा — गरीब विधवा की जमीन हड़पने का आरोप

Kaushambhi news: सत्ता के रसूख और गरीब की मजबूरी जब आमने-सामने आती है, तो तस्वीर दर्दनाक हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है परसरा गाँव से, जहाँ गरीब विधवा बिट्टन देवी ने उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा पर उसकी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।

बिट्टन देवी का कहना है — “प्रतिभा कुशवाहा ने मेरे विरोधियों से मिलकर मेरी जमीन का इकरारनामा कराया और अब औने-पौने दामों में जमीन हड़पना चाहती हैं। जब मैंने इनकार किया, तो उन्होंने अपने पद और रुतबे का दबाव बनाना शुरू कर दिया।” विधवा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जान देने की चेतावनी तक दे डाली। उसने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगी।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रतिभा कुशवाहा पर जमीन कब्जाने के आरोप लगे हों। नेशनल हाईवे स्थित मान सिंह स्कूल के पास की बेशकीमती जमीन का विवाद भी इसी नाम से जुड़ा था। बीजेपी के कई स्थानीय नेता भी अब इस मामले पर खुलकर चर्चा करने लगे हैं।

Kaushambhi news: also read- Parents beware children activities: बच्चों का समाज से कटना बन सकता है बड़ी मानसिक चुनौती, जानिए समाधान

अब सवाल यह है कि —
क्या कौशांबी के ईमानदार जिलाधिकारी बिट्टन देवी को न्याय दिला पाएंगे,
या फिर प्रतिभा कुशवाहा का रसूख एक बार फिर गरीब की आवाज को कुचल देगा..?

फिलहाल जिला प्रशासन की निगाहें इस हाईप्रोफाइल विवाद पर टिकी हैं…

Related Articles

Back to top button