Kaushambhi theft case: सोने चांदी के जेवर नगद विदेशी मुद्रा सहित साढे छह लाख रुपए का सामान उठा ले गए चोर

Kaushambhi theft case: करारी थाना क्षेत्र के पूरा गुलाम नूर गांव में बीती रात एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर, नगद भारतीय व विदेशी मुद्रा सहित लगभग 6.75 लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। पीड़ित की ओर से करारी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

सूना घर देखकर घुसे चोर

जानकारी के अनुसार, अरमान हुसैन पुत्र कार्रार हुसैन 9 जुलाई को अपने गांव पूरा गुलाम नूर स्थित घर में ताला बंद कर रहीमपुर मौलानी गांव गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने घर के आसपास की दीवार फांद कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी, बक्सा, अटैची के ताले तोड़कर जमकर लूटपाट की।

विदेशी मुद्रा भी हुई चोरी

चोर घर से 40,000 अफ्रीकी मुद्रा (करीब 2 लाख रुपये), 1,250 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.08 लाख रुपये), 600 कतर मुद्रा (करीब 14 हजार रुपये), 50,000 रुपये नगद, तीन तोला सोने के जेवर और 250 ग्राम चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।

थाना पुलिस पर उठे सवाल

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम जनता परेशान है। करारी थाना क्षेत्र में अब तक दर्जनों चोरी हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। थानेदार की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Kaushambhi theft case: also read- Siraj’s sledging spell: सिराज के तेवरों से सहम गया इंग्लैंड का ड्रेसिंग रूम, बाजबॉल का लॉर्ड्स में उड़ाया मजाक

जनता में आक्रोश

लगातार चोरी की घटनाओं और पुलिस की नाकामी के चलते लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button