Kaushambi- सैनी पुलिस ने एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Kaushambi- सैनी पुलिस ने एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस निरीक्षक अयोध्या कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 242/24 धारा 318(4)/317(2) बीएनएस व 66 (C) आईटी एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 वांछित अभियुक्तों सिद्धार्थ कुमार पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम बढनी थाना देहात कोतवाली जनपद प्रतापगढ और अनुराग तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी निवासी ग्राम मनीपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ को अझुवा मण्डी के गेट के पास से वादी मुकदमा से छल करके एटीएम कार्ड से खाते से निकाले गये रुपये मे से कुल 2500 रुपये व 09 अदद एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंको व 02 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है
गौरतलब हो कि दिनांक 18.07.2024 को वादी मुकदमा महेन्द्र कुमार पुत्र महेश निवासी ग्राम बिछियावां थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर के द्वारा भोला चौराहा अझुवा स्थित इण्डिया बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिये गये हुए थे तभी अभियुक्तों द्वारा पीछे आकर पैसे निकालने मे सहयोग करने के बहाने वादी का एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड दे दिया तथा मौका पर वादी के एटीएम कार्ड से 2,500/- रुपये तथा बाद में 10,000/- रुपये (कुल 12,500/- रुपये) निकाल लिये गये एवं घटना के उपरान्त वादी का एटीएम कार्ड गंगा नदी के बहाव में फेंक दिया गया।
also read- Bhopal- एम्स भोपाल के अनुभव और सहयोग से स्वास्थ्य व्यवस्था होगी सशक्तः उप-मुख्यमंत्री शुक्ल