Kaushambi News-नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 20 वर्ष का कारावास
Kaushambi News-कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में तीन साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है, कोर्ट ने आरोपी पर दस हजार का अर्थदंड भी लगाया है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र का है जहा 13.05.2022 को थाना पर पीड़िता के पिता ने सूचना दी कि आरोपी आशीष कुशवाहा द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। विवेचना के उपरान्त पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था,कोर्ट ने सुनवाई की और आशीष कुशवाहा पुत्र शिव कुमार कुशवाहा निवासी बड़ी गौहानी थाना चरवा को न्यायालय स्पे० जज पॉक्सो एक्ट ने आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास तथा 10,000/- रू0 के अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है।
रिपोर्ट-ईं० मंजुल तिवारी
Kaushambi News-Read Also-Dhanashree Verma broke her silence: युजवेंद्र चहल से तलाक पर पहली बार बोलीं धनश्री, ‘कोर्ट में फूट-फूटकर रोई’