Kaushambi News-कौशाम्बी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
Kaushambi News-जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की गई।
डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सक व स्टाफ समय से अस्पताल पहुँचकर मरीजों को बेहतर सेवाएं दें। गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, संस्थागत प्रसव और पोषण संबंधी जागरूकता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आशा कार्यकत्रियों के व्यवहार में सुधार कराया जाए, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में बताया गया कि अगस्त माह में दो मातृ मृत्यु हुई हैं। डीएम ने संबंधित चिकित्साधिकारियों से रिपोर्ट का अध्ययन कर ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने वीएचएसएनडी सेशन पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और एनसीडी स्क्रीनिंग को ग्राम चौपाल, तहसील दिवस व राशन वितरण दिवस जैसे आयोजनों से जोड़ने पर जोर दिया।
नियमित टीकाकरण की प्रगति कमजोर मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई और सुधार सुनिश्चित करने को कहा। पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की भर्ती और आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिओम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: ईं० मंजुल तिवारी
Kaushambi News-Read Also-Mamata banerjee in assembly: पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, ममता बनर्जी ने संभाला मोर्चा