Kaushambi News-संस्कृत शिक्षक उत्थान समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Kaushambi News-संस्कृत शिक्षक उत्थान समिति, उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात हेतु उनके आवास पर पहुँचा। इस बैठक का उद्देश्य राज्य में कार्यरत मानदेय संस्कृत शिक्षकों की समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करना था।

प्रतिनिधिमंडल में समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र, मुख्य संरक्षक डॉ. दिवाकर मिश्र (श्री दुर्गा देवी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय, मंझनपुर, कौशाम्बी), महामंत्री रवीन्द्र कुमार मिश्र, जिला मंत्री सुषमा राय एवं उपाध्यक्षा शशि दीक्षित सम्मिलित थीं।

प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत मानदेय संस्कृत शिक्षक वर्षों से सेवा कर रहे हैं, परंतु उन्हें न तो नियमितीकरण का लाभ मिला है और न ही सेवा सुरक्षा, प्रसूति अवकाश, वेतनमान या भविष्य निधि जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि—

  • संस्कृत शिक्षकों का नियमितीकरण शीघ्र किया जाए।

  • माध्यमिक सेवा नियमावली के अनुसार उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएं।

  • महिला शिक्षिकाओं को प्रसूति अवकाश का अधिकार मिले।

  • जिला स्तर पर उत्पन्न समस्याओं का तत्काल समाधान हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर जल्द ही इन मुद्दों का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।

इस मुलाकात से राज्य भर के संस्कृत शिक्षकों में आशा की एक नई किरण जगी है और उन्हें विश्वास है कि अब उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान निकट भविष्य में देखने को मिलेगा।

Kaushambi News-Read Also-Kaushambhi news: श्रावण मास के पहले सोमवार को भक्तों की उमड़ी भीड़

Related Articles

Back to top button