Kaushambi News-पुलिस कार्यालय में दिए शिकायती पत्रों को रद्दी में फेंक देते हैं चरवा थानेदार
Kaushambi News-चरवा थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। क्षेत्र में चोरी, लूट, हत्या, छिनैती और सट्टा-जुआ जैसे अपराधों में अचानक तेज़ी आई है, वहीं थाने की पुलिस पर मनमानी और संवेदनहीनता के गंभीर आरोप लग रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चरवा थानेदार अपनी मर्जी से थाना संचालन कर रहे हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पीड़ितों को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है। थाना क्षेत्र में गांजा, सट्टा और हरे पेड़ों की कटाई जैसे अवैध धंधों में शामिल माफिया खुलेआम सक्रिय हैं, जबकि आम लोग भय और निराशा में जीने को मजबूर हैं।
फरियादियों को थाने से मिलती है डांट, एसपी कार्यालय पहुंचने को मजबूर
स्थानीय शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि चरवा थाना में न तो एफआईआर दर्ज होती है, न ही अपराधियों पर कोई कार्रवाई की जाती है। पीड़ित जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देते हैं, तो उन्हें वापस थाने भेज दिया जाता है। लेकिन चरवा थानेदार इन प्रार्थना पत्रों को भी रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं और फरियादियों को डांटकर भगा देते हैं।
गंभीर मामलों में भी कार्रवाई नहीं, आरोपी खुलेआम घूम रहे
-
टीका का पुरवा (काजू गांव) निवासी कदम सिंह पर 7 जून को प्राणघातक हमला हुआ। एक महीना बीत चुका है, वे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन न तो एफआईआर दर्ज हुई, न ही हमलावरों की गिरफ्तारी हुई।
उनके भतीजे मध्यान सिंह ने 9 जून, 14 जुलाई व अन्य तिथियों पर एसपी कार्यालय में कई बार शिकायत दी, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। -
बरियावा गांव के बलवंत सरोज पर 5 जुलाई को उनके ही परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला किया। बलवंत और उनकी पत्नी पूजा देवी ने थाने व एसपी कार्यालय में कई बार शिकायत की, पर अब तक न मुकदमा दर्ज हुआ, न ही आरोपी गिरफ्तार हुए।
महिला हत्या की साजिश में भी लापरवाही
चरवा थाना क्षेत्र में एक पुलिस चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि उसने चौकी में बैठकर महिला की हत्या की साजिश रची, महिला की हत्या हो भी गई। कुछ आरोपी जेल भेजे गए, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता और अन्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चौकी इंचार्ज पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे पुलिस की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं।
थानेदार की मनमानी से जनता त्राहिमाम
चरवा थाना क्षेत्र में अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि फरियादी न्याय की आस छोड़कर दर-दर भटक रहे हैं। जनता का कहना है कि थाना प्रभारी के साथ-साथ कुछ उप निरीक्षक, सिपाही और चौकी इंचार्ज भी बेलगाम हो चुके हैं और थानेदार उन पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहे हैं।
सवाल यह उठता है:
-
जब गंभीर मामलों में भी मुकदमे दर्ज न हों,
-
एसपी कार्यालय के आदेशों की अवहेलना हो,
-
और आरोपी खुलेआम घूमते रहें,
तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा?
यह चरवा थाने की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच का विषय है, ताकि अपराधियों को सजा मिले और पुलिस की कार्यशैली पर बहाल हो जनता का भरोसा।
Kaushambi News-Read Also-Mau News-घोसी पुलिस की सख्त कार्रवाई: धार्मिक भावना आहत करने और स्टंटबाजी में चार आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट-ईं० मंजुल तिवारी