Kaushambhi news: नाबालिग युवक बहन से झगड़कर हुआ लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश
Kaushambhi news: कौशाम्बी जनपद के थाना कोखराज अंतर्गत मोहनपुर परसखी निवासी प्रकाश तिवारी का 13 वर्षीय बेटा ओम तिवारी 10 जुलाई की रात से लापता है। ओम तिवारी अपनी मां और बहन के साथ मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे के पास स्थित एक किराये के मकान में रह रहा था।
पारिवारिक झगड़े के बाद हुआ गायब
जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई को रात में ओम तिवारी का अपनी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस झगड़े से आहत होकर वह रात करीब 12 बजे घर से बिना किसी को बताए निकल गया और तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
परिवार ने की खोजबीन, थाने में दी तहरीर
सुबह जब ओम घर पर नहीं मिला तो उसकी मां ने आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। कई जगह खोजबीन करने के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा, तो ओम की मां ने कोतवाली पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, तलाश में जुटी
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइन्स चौकी प्रभारी के अनुसार, ओम तिवारी की उम्र 13 वर्ष है, रंग गोरा है, चेहरा गोल है, और उसके दाहिने गाल पर एक लाल निशान है।
Kaushambhi news: also read- Mau News-अवैध कैंटीन का भंडाफोड़: शराब दुकान के पीछे चल रही थी गतिविधि, कई हिरासत में
जनता से सहयोग की अपील
चौकी प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को यह बालक दिखाई दे तो तत्काल सिविल लाइन्स चौकी या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें, ताकि बालक को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।