Kaushambhi news: झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी से मरीजों की जान खतरे में

Kaushambhi news: जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के घटमापुर चौराहे के पास संचालित एक कथित अस्पताल में अवैध रूप से इलाज का गोरखधंधा चल रहा है। मामूली बीमारी के लिए भर्ती कराए गए मरीजों का इलाज इस कदर लापरवाही से किया जा रहा है कि कई बार जान तक चली जाती है।

बिना डिग्री, बिना अनुभव – मौत बांट रहे फर्जी डॉक्टर

इस अस्पताल में न तो कोई योग्य और डिग्रीधारी डॉक्टर है और न ही अनुभवी स्टाफ। कथित चिकित्सकों के पास न तो कोई मेडिकल डिग्री है और न ही इलाज का आवश्यक अनुभव। बावजूद इसके, वे केवल पैसे कमाने की लालच में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस लापरवाही भरे इलाज के कारण मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं।

इलाज का नहीं कोई रिकॉर्ड, दवाइयों का भी हिसाब नहीं

अस्पताल के पास मरीजों के इलाज का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्हें कौन सी दवाइयां दी जा रही हैं, कौन सी बीमारी है – इसकी जानकारी तक अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज नहीं है। यहां तक कि अस्पताल में कार्यरत नर्स और कंपाउंडर भी बिना डिग्री वाले हैं, जो नियमों के खिलाफ है।

बड़े-बड़े बोर्ड, पर कानून की अनदेखी

क्लिनिक संचालक बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के खुलेआम इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है, लेकिन इलाज के नाम पर उन्हें केवल लापरवाही और जोखिम मिलता है।

स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी, कार्रवाई से इंकार

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग को इस अवैध गतिविधि की जानकारी होने के बावजूद वह इन फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इससे क्लिनिक संचालकों के हौसले बुलंद हैं और मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है।

इंजेक्शन लगा रहे कम पढ़े-लिखे लोग, मरीज मौत के मुंह में

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्लिनिक में कम पढ़े-लिखे लोगों को मेडिकल स्टाफ की जगह पर रखा गया है, जो मरीजों को इंजेक्शन तक लगा रहे हैं। इस कारण मरीजों की हालत और बिगड़ रही है, कई बार जान भी चली जाती है।

Kaushambhi news: also readFan gives property to Sanjay Dutt: संजय दत्त को फैन ने दी 72 करोड़ की संपत्ति, अभिनेता ने दिखाई दरियादिली

फर्जी डॉक्टर “शिवशंकर” का क्लिनिक जांच के घेरे में

लोगों ने बताया कि शिवशंकर नामक व्यक्ति घटमापुर चौराहे के पास एक फर्जी क्लिनिक चला रहा है, जो स्वास्थ्य विभाग के नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहा है। स्थानीय नागरिकों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से इस क्लिनिक के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button