Kaushambhi news: गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत तीन व्यक्ति जिला बदर
Kaushambhi news: जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत जनपद के तीन व्यक्तियों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।
जिला बदर किए गए व्यक्तियों की सूची
-
नरेन्द्र कुमार पाण्डेय
-
पिता का नाम: मूलचन्द्र पाण्डेय
-
निवासी: ग्राम चरवा खुर्द, थाना चरवा, कौशाम्बी
-
जिला बदर अवधि: 02 माह
-
-
इदरीश
-
पिता का नाम: मोहम्मद हामिद
-
निवासी: ग्राम जवई, थाना मोहब्बतपुर पइंसा, कौशाम्बी
-
जिला बदर अवधि: 02 माह
-
-
ओम प्रकाश
-
पिता का नाम: छेदू
-
निवासी: ग्राम सहजादपुर, थाना कोखराज, कौशाम्बी
-
जिला बदर अवधि: 06 माह
-
प्रशासन का उद्देश्य
जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाये रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Kaushambhi news: also read- Golden opportunity for self employment: अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए विशेष योजना
निगरानी के निर्देश
जिला बदर किए गए व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने एवं अधिनियम का सख्ती से पालन कराने के निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिए गए हैं।