KBC Lastest Update: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से अमिताभ बच्चन की विदाई, सलमान खान बन सकते हैं नए होस्ट!
KBC Lastest Update: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उनका लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) दो दशकों से भारतीय दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।
सूत्रों के अनुसार, 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेज़बानी से विदा लेने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिग बी धीरे-धीरे अपने कार्यभार को कम करने की योजना बना रहे हैं, और इसी कड़ी में उन्होंने शो से हटने का फैसला लिया है।
बच्चन साहब की जगह सलमान खान इस आइकॉनिक शो की कमान संभाल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स और सलमान खान के बीच इस सिलसिले में बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। अगर यह डील फाइनल होती है, तो दर्शकों को केबीसी के नए सीजन में एक बिल्कुल अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा।
इससे पहले यह चर्चा थी कि शो की मेज़बानी ऐश्वर्या राय बच्चन कर सकती हैं, लेकिन अब सलमान खान का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ महज एक क्विज शो नहीं रहा, बल्कि यह भारत के हर कोने से आने वाले लोगों की उम्मीदों और संघर्ष की आवाज बन चुका है। साल 2000 में शुरू हुए इस शो को अधिकतर सीज़न में अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रभावशाली आवाज़ और बेहतरीन प्रस्तुति से यादगार बना दिया है। हालांकि, शो के तीसरे सीज़न में शाहरुख़ ख़ान ने भी इसकी मेज़बानी की थी।
KBC Lastest Update: also read- BollywoodNews- सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश, महिला गिरफ्तार
अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर सलमान खान इस शो से जुड़ते हैं, तो वह अपने खास अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने में कितने कामयाब होते हैं।