Kharagpur News-IIT खड़गपुर 2026 से लाएगा नई पॉलिसी,अब बिना JEE रैंक के भी मिलेगा IIT में दाखिला
इंटरनेशनल ओलंपियाड और स्पोर्ट्स मेडल विजेताओं को मिलेगा मौका
Kharagpur News-इंजीनियरिंग के टॉप संस्थानों में से एक IIT खड़गपुर अब प्रतिभाशाली छात्रों को JEE एडवांस के अलावा भी प्रवेश का नया रास्ता देने जा रहा है। आगामी अकादमिक सेशन 2026 से ऐसे छात्र जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं या राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं, उन्हें बिना JEE रैंक के IIT खड़गपुर में एडमिशन का अवसर मिलेगा।
यह पहल देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और विविध क्षेत्रों से टैलेंट लाने के उद्देश्य से की जा रही है। इस प्रस्ताव को IIT खड़गपुर सीनेट की मंजूरी मिल चुकी है, और अब एक विशेष कमेटी इसके नियमों, मानदंडों और चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है।
इससे पहले IIT मद्रास, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT गांधीनगर और IIT इंदौर जैसे संस्थानों में भी ऐसी स्कीमें लागू की जा चुकी हैं। SEA (Scholastic Excellence Admission) और SCOPE (Sports and Cultural Outreach Program for Excellence) जैसी स्कीम्स के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को JEE एडवांस पास करना जरूरी नहीं होगा।
हालांकि, अन्य शर्तें जैसे — 12वीं पास होना, और JEE के नियमों के अनुरूप आयु सीमा को पूरा करना अनिवार्य रहेगा।
जल्द जारी होंगी पूरी गाइडलाइंस
IIT खड़गपुर जल्द ही यह स्पष्ट करेगा कि इन नई स्कीम्स के तहत छात्र कैसे आवेदन कर पाएंगे, उनकी उपलब्धियों का मूल्यांकन कैसे होगा, और सीट आवंटन की प्रक्रिया कैसी होगी। साथ ही, यह भी तय किया जा रहा है कि मेडल्स या अवॉर्ड्स की वेरिफिकेशन, और JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) के साथ समन्वय किस प्रकार होगा।
अगर यह मॉडल सफल रहता है, तो अन्य IITs भी इस व्यवस्था को अपनाने पर विचार कर सकते हैं। इस कदम से ओलंपियाड्स और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिक से अधिक छात्रों को देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।
Kharagpur News-Read Also-Visakhapatnam News-सोफी डिवाइन का वनडे करियर खत्म, 19 साल बाद अलविदा कहते हुए मैदान से मिली भावनात्मक विदाई



